मै तो बस पहाड़ी पर खड़ा
एकाकी सा एक पेड हूँ
नितांत अकेला सा
खुद से बात करता हुआ
तुम्हारी हर याद को
कोटरों मे जमा करता हुआ
राह देखते हुए मन में
तुम्हारे आने की आस लिए
तुम आओगी मेरे पास
अटल यही एक विश्वाश लिए
तुम्हे ये भी पता है
मेरे पास कुछ नहीं है
मेरा कहने के लिए
तुम्हारे इन्तेजार के सिवा
शाखाओं को बाँहों की तरह
फैला कर खड़ा हूँ,
इनकी चाहत कुछ भी नहीं है
तुम्हरे प्यार के सिवा
और वो
दूर क्षितिज में डूबता सूरज
मुझे पल भर के लिए
लम्बी परछाई से
तुम तक पहुंचा कर
ढेरो खुशिया दे जाता है
और डूबने के बाद फिर
सारी रात सांझ का सुरज
तुम्हारी याद से रुलाता है
रात होते ही
मै और अकेला हो जाता हूँ
हर रात हवाओं के साथ मिल कर
मै एक नया ही संगीत बनाता हूँ
वो संगीत सिर्फ तुम्हारा है
उस पर मेरा
कोई भी अधिकार नहीं है
तुम ही मेरा जीवन हो
तुम्हारे सिवा
मुझे किसी से भी प्यार नहीं है
मै तो बस पहाड़ी पर खड़ा
एकाकी सा एक पेड हूँ
2 comments:
इतनी तपस्या के बाद जरूर उनका मन पसीजेगा ... मुलाकार होगी .. लाजवाब कविता ...
सार्थकता का सन्देश देती सुन्दर और कोमल कविता
Post a Comment