क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
कहूँ मै ये की
तू खुशियों की दाती है
के जब तू प्यार से
पापा पापा कह के बुलाती है
तो लगता है
जैसे जग की सारी खुशिया
मेरे आंगन में चली आती है
तेरे जरा से रोने से
मेरा तन मन रोने लग जाता है
तेरे एक मुस्का भर देने से
मेरा मन भी खुश हों जाता है
तेरी मुस्कान से बनती है
खुशियों वाली लाडियां
क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
या कहूँ मै ये के
तू समय की धारा है
के तुने तेरे इस बचपन में
मेरे गुजर चुके उस बचपन को
आदेश दे कर के पुकारा है
के तेरे होने से
मै मेरे गुजरे बचपन को
तेरे संग संग फिर से जीता हूँ
तेरे साथ ही मै भी फिर से
माँ से छुप कर के
वो ठंडा वाला शर्बत पीता हूँ
बस तेरे होने भर से
जुड जाती है जीवन की
टूटी हुई कई कड़ियाँ
क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
या कहूँ मै ये के
तू सम्मोहन की देवी है
तेरी मोहकता तो
सारे जग को सम्मोहित कर लेती है
क्या चंदा और क्या सूरज
तू सभी को बार बार तुझे देखने
को विवश कर देती है
तेरी मोहकता से
मोहित हों कर तो
समय भी धीमे कर देता घडियां
क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
या कहूँ मै ये के
तू सुंदरता का प्रतिमान है
क्या तुलना करूँ तेरे रूप की
सुंदरता के पैमाने पर
जग में दूजा कौन तेरे सामान है
तेरे रूप में बचपन की
मासूमियत और सच्चाई भी है
तेरी भोली सूरत में
इश्वर और खुदाई भी है
तेरा रूप की कोमलता जैसी
क्या होंगी फूलों की पंखुड़ियां
क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
या मै कहूँ ये
के तू है शैतानों की नानी
क्यूंकि तू है मासूम और सुंदर
पर करती है बड़ी बड़ी शैतानी
तू कभी तो छुपा लेती है
चंदा को अपनी नन्ही मुट्ठी में
और कभी सूरज को भी
कर देती है चाँद के जैसे ठंडा
कभी तेरी शरारतों
को मेरी बता कर के
तू मुझ पर चलाती है
दादा जी वो पुराना डंडा
और कभी ऐसी
शांति की मूरत है बन जाती
जैसे कोई बहुत उम्र की बुढिया
क्या कहू कर पुकारूं तुझको
मेरी छोटी सी गुडिया
तू तो है जैसे
कोई खुशी की पुडिया
4 comments:
वाह कुन्दन बहुत सुन्दर चित्रण किया है।
हर शब्द बहुत कुछ कहता हुआ, बेहतरीन सुन्दर चित्रण किया है।
मेरी नई पोस्ट पर आपका स्वागत है
' नीम ' पेड़ एक गुण अनेक..........>>> संजय भास्कर
http://sanjaybhaskar.blogspot.com/2011/07/blog-post_19.html
बच्चे सच में खुशियाँ ले कर आते हैं ...
लाजवाब लेखन है ...
Post a Comment