Ads 468x60px

Pages

Wednesday, June 22, 2011

आजादी की इमारत को ना बिखरने दो


बुनियाद धंसने लगी हैं,
दीवारें हैं बेखबर सोई हुई,
नियामकों को खबर नहीं,
के जंग लगने लगा है
अब तो भरोसे
की इस इमारत मे हर और.
पार करने लगे हैं
हुकुमरान अपना दायरा भी
जगना होगा उनको
ऐ शहर के बाशिंदों
इससे पहले की
शहर श्मशान और
देश कब्रिस्तान मे बदले.
जगाना होगा नियामकों को,
उनकी उस गहरी नींद से,
जो उन्होंने ओढ़ रखी है,
सत्ता की आंधी मे
अंधे होकर,
और जो उन्हें
नहीं जगाया गया आज
तो इस नींद की अलसाहट
मे बिखर जायेगी
आजादी वो की इमारत
जिसके गारे को सींचा है
खून से अपने, कई जानो ने,
अपना सर्वस्व नयौछावर करते हुए.

2 comments:

vandana gupta said...

सुन्दर आह्वान्।
आपकी रचना यहां भ्रमण पर है आप भी घूमते हुए आइये स्‍वागत है
http://tetalaa.blogspot.com/

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर और सशक्त रचना!

Post a Comment

 
Google Analytics Alternative