मेरे शब्दों की खोई गठरी के
कुछ शब्दों की पोटली
बस अभी अभी मैंने पाई है
ये पोटली कुछ खोई है
कुछ सकुचाई है |
जरूर इस गठरी ने
बात कोई खास छुपाई है |
इसमे मिलन है
और बिछुडना भी है
इसमें एक टूंटन है
और कुछ जुडना भी है
इसमें एक सन्नाटा है
और बेआवाज शोर भी है
जाने किस काम में आती
पर एक महीन डोर भी है
इसमें यादे हैं
और कई नज़ारे भी है
कुछ नामो की गूंजे हैं
जो पहाडो पर पुकारे हैं
इसमें साथ है
और मुस्कुराहटें भी है
दबे कदम दिल तक जाते
उन क़दमों की आहटें भी हैं
इसमें बिछोह की तडप है,
और खो दिया वो अधिकार है
अब समझा हूँ
जो इस पोटली में है उसका नाम प्यार है |
अब समझा हूँ
जो इस पोटली में है उसका नाम प्यार है |
0 comments:
Post a Comment