मैंने कई दिनों से कोई कविता नहीं लिखी थी लेकिन दो दिन पहले एक कविता तब बन गई जब मेरी प्यारी सी दोस्त से ५ दिन बाद मेरी बात हुई .. कौन है ये मेरी दोस्त आप खुद ही पढ़ लीजिए
*************************
वो दूर खड़ी एकाकी सी पहाड़ी
आज मुझ से लड़ रही थी |
क्यूँ नहीं मिला इतने दिन उससे
इसकी शिकायत मुझ से कर रही थी |
वो हर सुबह मेरा इन्तेजार करती थी
और उदास हो जाती थी |
वो सुबह धीरे धीर शाम में बदलती थी
और फिर रात में खो जाती थी|
और वो फिर इन्तेजार करती थी
अगली सुबह मेरे आने का |
गुजरे दिन की मेरी बाते सुनने का
और अपनी बाते सुनाने का |
आज जब कोहरा छटां तो मेरी न सुनी
बस वो अपनी ही सुनाती रही |
मुझे याद कर के कितना वो उदास रही
ये मुझे बार बार वो बताती रही |
मैंने कोहरे की चादर वाली मजबूरी बताई
तो वो बोली वो ये सब समझती है |
पर दूसरों की गलती या मेरी मजबूरी के बाद भी
मुझ से लड़ने का हक तो वो रखती है |
मै उसे क्या समझाता वो तो खुद ही
सब समझ चुकी है |
शायद इसलिये क्यूँ की वो पहाड़ी
मेरी सुबह की साथी बन चुकी है |
**************************
1 comments:
बहुत सुंदर भावपूर्ण प्रस्तुति|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें|
Post a Comment