Ads 468x60px

Pages

Thursday, June 16, 2011

अनुत्तरित सवाल


ना मंजिले कोई राह बनाती हैं,
ना कोई भी याद, रास्ता दिखाती है
उस पुरानी सदरी मे
तो अब धुल की परते जम चुकी हैं
और वो अनुभव की गठरी
तो कभी की खुल चुकी है
जिसमे जमा सारा अनुभव
जा चुकी आंधी की तरह
यहाँ से कही दूर जा चूका है
पीछे कुछ है तो
सिर्फ धुल
जिससे बाल सने हुए हैं
दांतों के बीच की रेत
आँखों से बहता हुआ पानी
और एक सवाल
जिसका जवाब
न मेरे पास है
न तुम्हारे पास
वैसे भी कुछ सवाल
अनुत्तरित ही अच्छे होते हैं

2 comments:

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत भावमयी प्रसतुति

vandana gupta said...

सही कहा कुछ सवालो के जवाब नही होते।

Post a Comment

 
Google Analytics Alternative