तेरा मुझसे खफा होना है कुछ ऐसा ही
जैसे जिस्म से जान का जुदा हो जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे सांसे तो चलती रहे
लेकिन दिल की धडकनों का रुक जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे मंजिल के सामने आ कर
मंजिल और रास्ते दोनों का खो जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे मौसमें बहार में भी
दरख्तों पर से पत्तियों का गिर जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे होली पर भी
रंगों में भीगने से महरूम रह जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे बयाबान में
पानी की आखिरी मश्क का गुम हो जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे आफताब के होते भी
हर जर्रे से रौशनी का निशाँ तमाम हो जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे माहताब से भी
गर्म रौशनी का कर जिस्म को जलाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे
मजमे के हुजूम में भी तनहा रह जाना
ये कुछ ऐसा ही है जैसे पैदाइश की खुशियों पर
मातम का कहर टूट जाना
ख्वाहिशे कुंदन है बस इतनी ही
या तो तुझे मना लेना
या कब्र ओढ़ कर खुद ही
कब्र में जिन्दा दफन हो जाना
0 comments:
Post a Comment