मुझे मजबूर ना कहो
मजबूत हूँ मै
भ्रष्टाचार की आंधी में भी
पर्वत के जैसा खड़ा हूँ मै
और भ्रष्टाचार को गठबंधन
की मजबूरी कहने से भी नहीं डरा हूँ मै
विपक्ष ने कई आरोप लगाये मुझ पर
लेकिन फिर भी पद
पर बना हुआ हूँ मै
मैंने रजा और कलमाडी जैसे
कितने ही बवंडरो को सहा है
फिर भी अपनी जगह पर
अडिग खड़ा हुआ हूँ मै
गठबंधन की इस सरकार को
मैंने मेरे मजबूती से बांध रखा है
तभी रजा के जेल जाने पर भी
मध्यावधि चुनवा का खतरा नहीं बढ़ा है
महंगाई पर रोक नहीं लगेगी
मैंने बड़ी ही दिलेरी से स्वीकार करा था
फिर भी पत्रकार वार्ता में
पत्रकारों को संबोधित करने के लिए
कभी पीछे नहीं हटा था
नेता नहीं नौकर हूँ मै
सदा नौकरी करता आया हूँ
मजबूती से आदेश का पालन करता हूँ
जो सदा से करता आया हूँ
पहले लेता था आदेश
मै एक कुर्सी से
अब उसी कुर्सी पर बैठ कर
मैडम के आदेश का पालन करता हूँ
उन्होंने मुझे पद दिलाया है
मै तो बस स्वामिभक्ति दिखाता हूँ
मजबूर नहीं मजबूत हूँ मै
मजबूती से अपना धर्म निभाता हूँ
***************************************
ये मेरे कवि मन की मात्र एक व्यंग्यात्मक रचना है, कृपया इसे कोई भी व्यक्तिगत रूप से ना ले
मजबूत हूँ मै
भ्रष्टाचार की आंधी में भी
पर्वत के जैसा खड़ा हूँ मै
और भ्रष्टाचार को गठबंधन
की मजबूरी कहने से भी नहीं डरा हूँ मै
विपक्ष ने कई आरोप लगाये मुझ पर
लेकिन फिर भी पद
पर बना हुआ हूँ मै
मैंने रजा और कलमाडी जैसे
कितने ही बवंडरो को सहा है
फिर भी अपनी जगह पर
अडिग खड़ा हुआ हूँ मै
गठबंधन की इस सरकार को
मैंने मेरे मजबूती से बांध रखा है
तभी रजा के जेल जाने पर भी
मध्यावधि चुनवा का खतरा नहीं बढ़ा है
महंगाई पर रोक नहीं लगेगी
मैंने बड़ी ही दिलेरी से स्वीकार करा था
फिर भी पत्रकार वार्ता में
पत्रकारों को संबोधित करने के लिए
कभी पीछे नहीं हटा था
नेता नहीं नौकर हूँ मै
सदा नौकरी करता आया हूँ
मजबूती से आदेश का पालन करता हूँ
जो सदा से करता आया हूँ
पहले लेता था आदेश
मै एक कुर्सी से
अब उसी कुर्सी पर बैठ कर
मैडम के आदेश का पालन करता हूँ
उन्होंने मुझे पद दिलाया है
मै तो बस स्वामिभक्ति दिखाता हूँ
मजबूर नहीं मजबूत हूँ मै
मजबूती से अपना धर्म निभाता हूँ
***************************************
ये मेरे कवि मन की मात्र एक व्यंग्यात्मक रचना है, कृपया इसे कोई भी व्यक्तिगत रूप से ना ले
0 comments:
Post a Comment